Welcome to your Today 36 Question
निम्न देशों में से किस देश में प्रत्येक मास के अंतिम शनिवार को राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस मनाया जाता है ?
बाबा आम्टे किस के नेता थे ?
भारतीय संसद द्वारा जैव विविधता अधिनियम पारित किया गया ?
वह अधिनियम जो कि पर्यावरणीय स्थायित्व तथा पर्यावरणीय संतुलन को बनाए रखने को सुनिश्चित करता है ?
भारतवर्ष में जल प्रदूषण (निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम किस वर्ष में घोषित किया गया था ?
यू.एन.ई.पी. का मुख्यालय अवस्थित है ?
विश्व वन्यजीव कांड फण्ड की स्थापना हुई थी ?
जनसंख्या में से, जन्म व मृत्यु दर, लिंगानुपात, साक्षरता दर के वैज्ञानिक अध्ययन में रत व्यक्ति को जाना जाता है ?
धारणीय कृषि का क्या अर्थ है ?
निम्नलिखित नोबल गैसो में से कौन सी वायु में नहीं पाई जाती है ?
पारिस्थितिकी तंत्र में DDT का समावेश होने के बाद निम्नलिखित में से किस एक जीव में उसका संभवतः अधिकतम सांद्रण प्रदर्शित होगा ?
बायोमेग्नीफिकेशन से तात्पर्य है ?
किसी क्षेत्र के जींस, स्पीशीज एवं पारिस्थितिक तंत्र की संपूर्णता कहलाती है ?
हैदराबाद में स्थित हुसैन सागर झील किस जीव की वृद्धि से नष्ट हुई ?
गैसीय चक्र में पोषक पदार्थों का संग्राहक निम्न में से कौन है ?
निम्न में से कौन जैव विविधता का पिता कहलाता है
निम्न में से कौन सा जैव रूपांतरण के प्रावस्था-II का किण्वक हैं ?
जैव विविधता सम्मेलन की कौन सी धारा एक्स संरक्षण से संबंधित है ?
कुल भू दृश्य या भौगोलिक क्षेत्र में आवासों की विविधता को कहते हैं ?
कार्टाजेना प्रोटोकॉल का संबंध है ?
कभी-कभी समाचारों में आने वाली गाडगिल समिति रिपोर्ट और कस्तूरीरंगन समिति रिपोर्ट संबंधित है ?
जैव सुरक्षा का कार्टजेना प्रोटोकॉल निम्नलिखित केंद्रीय मंत्रालयों में से कौन कार्यान्वित करता है ?
ग्लोबल वार्मिंग की स्थिति वातावरण में किस देश की जनता से पैदा होती है ?
ऊंचाई की दृष्टि से वायुमंडल को कितने भागों में बांटा गया है ?
ग्रीन हाउस प्रभाव क्या है ?
जल की क्षारकता किस ऋणायन की उपस्थिति के कारण होती है ?
पृथ्वी पर ओजोन परत उपयोगी है क्योंकि -
रियो डी जेनेरियो में संपन्न अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन था ?
ओजोन परत को नष्ट करने वाले पदार्थों को कम करने हेतु विशेष रोकथाम की कूटनीति की वैश्विक सहमति को निम्नलिखित में से कहां अंगीकृत किया गया ?
भारत में गैर पारंपरिक ऊर्जा की संभावना इनमें से सबसे अधिक किससे निकाली जा सकती है ?
इंडियन पेनल कोड के किस सेक्शन में जल प्रदूषण संबंधी प्रावधान दिए गए हैं ?
स्वचालित वाहन निर्वातक का सबसे अभी अविषालु धातु प्रदूषक है ?
धूल प्रदूषको को रोकने के लिए उपयुक्त वृक्ष है ?
मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल किससे संबंधित है ?
1847 में कहां विश्व का सबसे पहला उद्यान स्थापित किया गया ?